संत श्री राजकरण दास जी के सानिध्य में घर घर कूपन के माध्यम से राम मंदिर के लिए समर्पण निधि लेने के अभियान का किया शुभारंभ
महवा (दौसा, राजस्थान/ अवधेश कुमार)
उपखंड मुख्यालय के पुरानी तहसील रोड स्थित प्रसिद्ध श्री नर्मदेश्वर शिवालय से अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम जन्म भूमि मंदिर के लिए घर घर जाकर कूपन के माध्यम से समर्पण निधि के अभियान की शुरुआत संत श्री राजकरण दास जी द्वारा राम भक्तों को स्वयं ने कूपन लेकर कर शुभारंभ किया
श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान समिति के मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि अयोध्या के वैराग्यवान संत श्री राजकरण दास जी महाराज वर्तमान निवास श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर महवा जी के आशीर्वचन से श्री राम मंदिर निधी समर्पण अभियान के द्वितीय चरण का आज शुभारंभ हुआ ।
इस अवसर पर श्री राम मंदिर निधी समर्पण अभियान समिति महवा के तत्वधान में महुआ कस्बे के प्रमुख रामभक्त व संत श्री राजकरण दास जी महाराज के प्रमुख शिष्यों ने महाराज जी से आशीर्वाद लेकर महवा में हर घर तक प्रत्येक रामभक्त की मंदिर निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान समिति के मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी अवधेश शर्मा निर्भय सिंह गुर्जर देवकीनंदन जांगिड़ राम नरेश शर्मा नीरज श्याम कुलदीप शर्मा गणेश हरियाणा बजरंग ब्रह्मचारी खेमचंद केवाडिया गौरव सोनी विशेष पाराशर नितेश मनोज गुर्जर राजेश गुर्जर राजीव गुर्जर राजकुमार अवस्थी संत श्री राज करण दास जी महाराज के शिष्यों सहित सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे