रोडवेज़ बस चलाने की मांग को लेकर विधायक ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र
कठुमर (अलवर,राजस्थान/दिनेश लेखी) विधानसभा क्षेत्र कठूमर के विधायक बाबूलाल बैरवा ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मांग की है कि कठूमर विधानसभा में निम्न सड़क मार्गों पर रोडवेज बस चलाने के आदेश जारी करने हेतु लिखा पत्र नंबर 1 महुआ से नगर वाया खेरली कठूमर अलवर 50 किलोमीटर दूरी है ,नंबर दो खेडली से लक्ष्मणगढ़ अलवर 80 किलोमीटर दूरी है, नंबर 3 मंडावर से कठूमर वाया भनोखर, कठूमर- गोवर्धन दूरी 70 किलोमीटर ,4.जटवाड़ा से अलवर सुबह रोज जाना ,शाम को आना 40 किलोमीटर ,तथा नंबर 5 घाटा भावर से अलवर वाया रोनीजाथान भनोखर बसेठ बहतूकला लक्ष्मणगढ़ दूरी 85 किलोमीटर है। उपरोक्त 5 सड़क मार्ग पर रोडवेज बस संचालित चलाने के आदेश जारी हेतु पत्र लिखकर मांग की है क्योंकि कठूमर विधानसभा क्षेत्र में उपरोक्त सड़क मार्गों पर काफी दिनों से बसें नहीं चल रही है जिससे विधानसभा क्षेत्र में जनता को आने-जाने में तथा अपने कार्यों को करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए मेरे विधानसभा क्षेत्र में उपरोक्त सड़क मार्गों पर रोडवेज़ बसों को चलाने के लिए विधायक बाबूलाल बैरवा ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है।