बार बार घण्टो हो रही बिजली कटौती, लोगों के लिए बनी परेशानी का सबब
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव)
ककराना क्षेत्र के आठ गांव पहाड़ी इलाकों में बार-बार घंटों बिजली कटौती लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। ककराना के गोमा राम सैनी ने बताया कि चार पांच दिनों से तो दिन में बार-बार घंटों तक बिजली कटौती कर रहे हैं। बिजली कटौती का कोई समय नहीं रहता है जब चाहें तब कटौती कर दी जाती है । कटौती की पूर्व में कोई सूचना नहीं दी जाती है। जे.पी सैनी ने बताया कि हर रोज सांयकाल उस समय विद्युत कटौती की जाती है जिस समय गृहणियां खाना बनाती है और अनेकों घर के कार्यों में व्यस्त रहती हैं। लोग खाना भी ठीक से नहीं खा पाते हैं ऐसे में गृहणियों में बिजली विभाग व निगम के खिलाफ आक्रोश व गुस्सा बढ़ रहा है। मंदिरों में आरती भी समय पर ठीक से नहीं कर पाते हैं। ज्येष्ठ मास जैसी पड़ रही गर्मी में दोपहर के समय बिजली कटौती कर देते हैं जिस कारण से लोग पसीने में भीग जाते हैं, बच्चे गर्मी से तिलमिला उठते हैं। इस वक्त किसानों की फसल सूख रही है । विद्यार्थियों की कालेज परीक्षाएं शुरू हो रही है,तथा विद्युत कटौती के कारण अनेक। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं विभाग व निगम कर्मचारियों से पूछताछ करने पर कहते है कि आगे से काट रखी है और इस वक्त बिलों को बढ़ा देना लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गई है।कोऱोना काल व महंगाई की मार , बिजली कटौती और बिलों के बढ़ा देने से लोग में आक्रोश व गुस्सा बढना लाजमी है। ककराना, चंवरा, किशोरपुरा, नेवरी, गुड़ा, पौख, गुड़ा ढहरं, हीरवाना, गुलाबपुरा, गढला कला, मैनपुरा आदि गांवों के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने विद्युत कटौती बंद कर निर्बाध गति से बिजली सप्लाई करने की मांग प्रशासन तथा विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कंपनी से की है, ऐसा नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।