कोरोना महामारी की गम्भीरता को लेकर बहरोड़ एसडीएम ने ब्लाॅक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ में कोरोना महामारी की गम्भीरता को लेकर तथा राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई गाईड लाईन की शक्ति से पलना करवाने के लिए बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने सभी विभाग के ब्लाॅक अधिकारियों की बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किये है। ब्लाॅक अधिकारियों से कहा कि आमलोग या दुकानदार मास्क नहीं लगाते हैं, सैनेटाईजर का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रख रहे हैं तो उनके चालान काटे जायें। साथ ही जो दुकानदार बिना मास्क वालों को सामान दे रहे हैं उनकी दुकान सीज की जाये। मैडिकल विभाग अधिकारियों को कोंटेंट जोन, आईसोलेशन, होम क्वारंटाईन आदि की माकूल व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है। ताकि गम्भीर स्थिति में मरीजों की आसानी से सेवा की जा सके। नगर पालिका ईओ और ग्राम पंचायतों को अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रचार करने के लिए कहा गया है।