रैणी मे तेजी से बढ़ने लगी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर, 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने
प्रशासन हुआ सख्त, आमजन से घरों में रहने की की अपील
रैणी (अलवर,राजस्थान/ महेश मीना) कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर रैणी क्षेत्र में लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है 5 दिन से लगातार कोविड-19 संक्रमण के मरीज सामने आ रहे हैं , क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से पाटन मे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है लेकिन लोग अभी तक लापरवाह बने हुए दिखाई दे रहे हैं प्रशासन भी शक्ती से सख्त होकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके
हम आपको बता दें कि पूर्व में कोरोना संक्रमण के 19 मामले सामने आए थे , रैणी मे हाल ही में आज दोपहर आई रिपोर्ट में नौ नये कोरोना संक्रमण मामले सामने आए हैं!! जागरूकता के अभाव में कस्बे सहित गांव के लोग भी बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसके चलते संक्रमण दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है यदि आमजन की लापरवाही इसी प्रकार बरकरार रही तो स्थिति और भी भयानक हो सकती है! स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन को इसमे विशेष रूप से रुचि लेते हुए आमजन को जागरूक करना चाहिए जिससे यह चैन टूट सकती है
बीसीएमओ रैणी ने उपखण्ड रैणी के आदेश की अनुपालना मे क्वारीन्टाईन टीम का भी गठन कर दिया गया है और राजकीय अम्बेडकर छात्रावास रैणी मे क्वारीन्टाईन रूम भी बनवा दिये गए है , यह जानकारी रैणी बीसीएमओ सुगन लाल मीना ने मिडिया को दी है