कस्बे मे बिना मास्क घूम रहे लोगो पर प्रशासान हुआ सख्त, चालान काट बाटे मास्क
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की तीव्रता को देखते हुए राज्य सरकार की नई गाइडलाइन की अनुपालना में उपजिला प्रशासन, पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त टीमें गठित कर उप जिला कलैक्टर हेमंत कुमार ने कस्बे में पैदल भ्रमण कर लोगों से कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने के लिए समझाईश की और उनके द्वारा बिना मास्क बाजार में घूम रहे लोगों और दुकानदारों के खिलाफ चालान काटने की कार्यवाही कर दो हजार एकसौ रुपये की राशि बसूल की गई ।
इस दौरान उप जिला कलैक्टर , पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ , तहसीलदार अशोक शाह , थाना प्रभारी रघुवीर सिंह एवं नगरपालिका ईओ मनीष शर्मा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारियों ने सिंहपोल गेट स्थित गणेश मंदिर से लक्ष्मण मन्दिर होते हुए मुख्य बाजार , नई सड़क , मेला ग्राउंड स्थित सब्जी मंडी तक पैदल मार्च कर लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बेवजह घर से नहीं निकलने मास्क लगाने और 2 गज की दूरी बनाए रखने के संबंध में समझाइश करने के साथ ही लोगों को मास्क भी वितरित किये । उप जिला कलैक्टर हेमन्त कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की नई गाइडलाइन एवं जिला कलैक्टर के आदेशानुसार कस्बे में दौरा कर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपाय बताते हुए समझाईश की साथ ही मास्क वितरणकर लोगो को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया । उप जिला कलैक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्र में समझाइश की कार्यवाही की तर्ज पर ही ग्रामीण इलाकों में भी विकास अधिकारी के निर्देशन में टीमें गठित की गईं हैं।
उन्होंने बताया ग्राम पंचायतों में सरपंच , ग्राम विकास अधिकारी , पीईईओ ,पटवारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , आशा सहयोगिनियों की टीमें लोगों को समझाइश करेंगी। तथा राज्य सरकार के निर्देशों की ग्रामीणों द्वारा अव्हेलना की शिकायते मिलने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।