दुष्कर्म पीड़िता को मिले न्याय- नरुका
थानागाजी (अलवर, राजस्थान) 7अगस्त को हुई रेप घटना के क्रम में गांव रौणपुर के एससी समाज यानी दलित परिवार की बेटी के साथ हुए दुष्कर्म ,रेप मामले के मामले में रविवार सुबह पीड़ित के घर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह नरूका, व जिले के पदाधिकारी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनीता सैनी एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सीताराम बुटियाना, पीड़ित के घर पहुंचे। पीड़िता के पिता दलराम व समस्त परिजनों से घटना की जानकारी ली एवं एवं उनका मनोबल बढ़ाया। परिवार को भरोसा दिलाया कि हम दलित परिवार के साथ किसी भी तरह का अन्याय सहन नहीं करेंगे एवं वर्ग विशेष द्वारा हमारी बहन बेटियों के साथ किए गए अत्याचारों को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे। वह नाबालिक बालिका के साथ हुए रेप के मामले में दरिंदों को, दोषियों को सजा यानी फांसी की सजा दिलाकर रहेंगे। एवं पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि आप डरे नहीं, किसी भी अनैतिक ताकत से ,असामाजिक तत्वों से डरे नहीं, प्रभावित नहीं हो।जिससे बेटी को न्याय दिलाया जा सके। और भरोसा दिलाया कि बहुत जल्दी फांसी की सजा दिलाएंगे। इसके बाद सभी पदाधिकारी व समाज के समस्त लोग बड़ौदामेव थाना पहुंचे ।थाने पर सीईओ राजेश शर्मा व थाना अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा से मिले वे उनसे कहा कि हमें किसी भी कीमत पर दलित परिवार को न्याय दिलाना है हम दलित परिवार के साथ हैं दलित की बेटी को न्याय दिलाकर रहेंगे यानी हमें बहुत जल्दी फांसी की सजा चाहिए। उनको फांसी की सजा हो तुरंत कार्रवाई हो । सीओ राजेश शर्मा लक्ष्मणगढ़ ने विश्वास दिलाया कि हमने पूरी तरह अपनी योजना तैयार कर ली है हम बहुत जल्दी अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजेंगे एवं बहुत प्रभावी तरीके से पोस्को एक्ट के तहत रेप केस में दरिंदों को सजा दिलवायगें ।