रंग रंगीलो लहरियों आई सावन की तीज में नृत्य की धूम
जयपुर (राजस्थान/ साबिर नागौरी) शिल्पी फाउंडेशन की ओर से आयोजित "रंग रंगीलो लहरियो आई सावन की तीज" महोत्सव में राजस्थानी गीतों व बॉलीवुड के गानों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर महिलाओं व युवतियों ने समा बांधा। ग्रांड सफारी के भरे हाल में हर प्रस्तुति पर तालियां वन्स मोर की हूटिंग ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। वहीं रेम्प वाक में महिलाओं युवतियों ने बेहतर प्रस्तुति दी। मिसेज़ इंडिया 2019 श्वेता मोदी ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
शिल्पी फाउंडेशन की डायरेक्टर शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास विशिष्ट अतिथि नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर मिसेज़ इंडिया 2019 श्वेता मोदी , सरस् डेयरी एमडी विनोद गेरा होटल ग्रांड सफारी के ऑनर पवन गोयल व संरक्षक निधि गोयल पार्षद मनोज मुग्दल, अंकित विजयवर्गीय, शांति भटनागर,मंजू गुप्ता, वसुंधरा यादव,सरोज अग्रवाल, डॉ भार्गवी, सरोज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।समारोह में मुख्य अतिथि प्रताप सिंह खाचरियावास ने कायर्क्रम में रंग बिरंगे लहरिया पहने महिलाओं की उमड़ी भीड़ व प्रस्तुति के लिए बधाई देते हुए शिल्पी फाउंडेशन की सराहना की। इस कार्यक्रम मे महिलाओ को कई प्रकार के पुरुस्कार भी वितरित किये इस कर्यक्रम मे महिलाओ ने रैंप वाक और नृत्य जैसी कई प्रस्तुति दी रैंप वाक मे प्रथम विजेता श्रीमती रेणु ककड़, डांस कम्पटीशन मे प्रथम विजेता श्रीमती प्रिया जोशी और बनी ठनी मे श्रीमती बीना अग्रवाल और श्रीमती मंजू गुप्ता रही इस प्रकार के कई कार्यक्रम आयोजित हुए और नई पीढ़ी को राजस्थान की संस्कृति बरक़रार रखने का वचन दिलाया