एबीवीपी द्वारा क्षेत्र के 150 गांव में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया जाएगा तिरंगा
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखण्ड मुख्यालय के किले स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला के समीप माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महवा इकाई की बैठक सम्पन्न हुई
बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में दौसा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री भुवनेश सैनी व पूर्व प्रदेश संयोजक हर्ष अवस्थी ने मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित बैठक का शुभारंभ किया ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश संयोजक हर्ष अवस्थी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना के समय से ही छात्रों के जीवन में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में आगामी 15 अगस्त को स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने "एक गांव - एक तिरंगा" कार्यक्रम का आहवान किया है जिसकी क्रियान्विती के तहत हम सबको गांव-गांव लोगों को जागरूक कर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम आयोजित करना है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री भुवनेश सैनी ने बताया कि जिस प्रकार युवाओं ने देश की आजादी के आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है उसी प्रकार हम सबको इस कार्यक्रम के तहत युवा शक्ति के माध्यम से प्रत्येक गांव में जाकर वहां तिरंगा फहराना है और युवाओं में राष्ट्र भक्ति की अलख जगानी है।
बैठक के दौरान युवाओं ने सूची बनाकर योजनाबद्ध तरीके से संकल्प लिया कि महवा क्षेत्र के 150 गांवों में तिरंगा फहराया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश संयोजक हर्ष अवस्थी, जिला संगठन मंत्री भुवनेश सैनी, नगर मंत्री शुभम जायसवाल, नगर सहमंत्री शुभम बंसल व रजत सोनी, कार्यालय मंत्री दीपक शर्मा, अमोल चौधरी, रिषि शर्मा, भावेश सिंह राजपूत सहित परिषद के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।