मांडल में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु भाजपा नेता पुलिस अधीक्षक से मिले
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने हेतु सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर आज पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिले भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि गत दिनों सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने , सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने एवं लोगों को भड़काने के लिए एक मैसेज जानबूझकर वायरल किया गया इससे माण्डल क्षेत्र में अशांति एवं माहौल बिगड़ गया इसी को लेकर आज भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली एवं पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिले और कहा कि पूर्व में भी इस तरह सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने एवं सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्रवाई दोषियों खिलाफ नहीं की गई इसी का परिणाम है कि दोषियों के हौसले बुलंद है और माण्डल क्षेत्र में फर्जी मैसेज डाल कर समाज विशेष की धार्मिक भावनाएं को उकसाने भड़काने की नियत से सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किए गए जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और मांडल सहित पूरे भीलवाड़ा जिले की शांति के लिए भयंकर खतरा है
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली एवं पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने मांग की है कि धार्मिक भावनाएं भड़काने एवं सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई घर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए जिससे मांडल सहित भीलवाड़ा जिले में शांति बनी रहेगी जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया