देशराज चाैधरी ने की तूफानी बल्लेबाजी, 3 बल्लेबाजाे काे किया स्टेंप बाेल्ड
अलवर (राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) कठूमर के जहाडू निवासी देशराज चाैधरी ने शारजाह (United Arab Emirates) मे आयाेजित हाेने वाले टी-20 किक्रेट मैच मे की तूफानी बल्लेबाजी और तीन प्रतिद्वंदी टीम के बल्लेबाजाे काे स्टेप बाेल्ड किया जानकारी के अनुसार जहाडू निवासी देशराज चाैधरी ने शारजाह से बताया की राजस्थान रजवाडे की ओर टी-20 किक्रेट मेच के पहले मैच मे बल्लेबाजी करते हुए 9 गेदाे पर 17 रन बनाए और विकेट कीपिग मे प्रतिद्वंदी टीम के तीन बल्लेबाजाे काे स्टेप बाेल्ड किया। साथ ही उनकी टीम सेमी फाइनल मे प्रवेश के लिए अपना मैच खेल रही थी।
उनकी टीम ने टाॅस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन टीम का टाॅप आर्डर सस्ते मे चलता बना और सस्ते मे सारी टीम पवेलियन लाेट रही थी। तब विकिट कीपर देशराज चाैधरी ने तावडताेड बल्लेबाजी कर 17 गेदाे पर 24 रन 3 चाैकाे मदद से बनाये। उल्लेखनीय है। की डीपीएल द्वारा शारजाह मे किक्रेट टूनामेट मे भारत के अलग अलग राज्यों से 90 खिलाडी भाग ले रहे है। जिसमे छह टीमाे मे चन्नई सुपर स्टार, दिल्ली चैलेजर, काेलकाता नाइट, फाइटर्स मुम्बई आइडियल,गुजरात हिटर्स और राजस्थान रजवाड़ा की टीम खेल रहे है।