फीस माफी को लेकर छात्रों ने रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) बुधवार को फीस माफी की मांग को लेकर छात्रों द्वारा रैली निकालकर तहसील कार्यालय में तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा को छात्र संगठन द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान राजपूत युवा शक्ति संगठन अध्यक्ष भागीरथ सिंह ने बताया कि छात्रों द्वारा फीस माफी की मांग पिछले कई महीनों से लगातार की जा रही हैं। राज्य के सभी कॉलेज, विश्वविद्यालयों में छात्र संगठनों द्वारा प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। परंतु सरकार द्वारा छात्रों की मांगों पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिससे छात्रों का भविष्य अंधेरे में जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि लगभग दो वर्षों से कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाया गया था। जिससे उद्योग धंधे बंद रहने से सभी की आर्थिक स्थिति खराब हुई हैं। साथ ही सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय भी बंद रहे।
उन्होंने बताया कि ज्यादातर छात्र माध्यम वर्ग के आते हैं। अब छात्रों पर फीस जमा कराने को लेकर दबाव बनाया जा रहा हैं। आर्थिक स्थिति खराब होने से घर चलाना भी मुश्किल हैं, ऐसे में छात्र फीस जमा कराने की स्थिति में नहीं हैं। फीस जमा कराने के दबाव के कारण कई छात्र आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि फीस माफी को लेकर छात्रों द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सरकार दबाने की कोशिश कर रही हैं और प्रशासन भी छात्रों का साथ नहीं दे रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से छात्रों की फीस माफ करने की मांग की हैं। उन्होंने बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर उपखंड स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान रविंद्र सिंह चौहान, कान सिंह चौहान, इरशाद गौड़, विजय सिंह, रईस शेख, धनराज सिंह, गजेंद्र सिंह राठौड़, श्यामसिंह, सुरेश गुर्जर एबीवीपी महामंत्री सूर्यभान सिंह चौहान, सदस्य मोहित वैष्णव, दिग्विजय सिंह, मोहसिन खिलजी, मकराना महाविद्यालय मुस्तफा सोलंकी, मुकुल प्रजापत, आर्यन जैन, कार्तिक जांगीड़, भरत सिंह, जाकिर हुसैन, रमजान, दानिश, रियाज अहमद, अब्दुल लतीफ, शिवम सैनी, विक्रम सिंह सहित अनेक छात्र मौजूद थे।