कोरोना जागरूकता अभियान चलाया
रूपवास भरतपुर
रूपवास 22 अक्टूबर। कस्बे में नगरपालिका मंडल की ओर से कोरोना जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नो मास्क नो एंट्री एवं कोविड 19 गाइडलाइन की पालना करने की शपथ दिलाई गई। अभियान का शुभारंभ स्वायत्त शासन विभाग के परियोजना निदेशक सुरेशचंद गुप्ता ने हरीझंडी दिखाकर किया। इस मौके पर तहसीलदार अलका श्रीवास्तव अधिशाषी अधिकारी गजेन्द्रसिंह, शिक्षा अधिकारी नरपतसिंह व सुरेश परमार, युवा उधमी प्रवीण अंधाना, हेमेन्द्र गोयल व हृदेश खतोलिया सहित कस्बे के कई पालिका सदस्य व स्वयं सहायता समूह की महिलाऐं आदि भी मौजूद रहे। जो अभियान के दौरान नो मास्क नो एंट्री, कोरोना जागरूकता व कोविड 19 गाईड लाइन की पालना संबंधी नारे लिखे बैनर एवं तख्तियां हाथों में लिए व नारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान लोगों को बताया गया कि फिलहाल कोरोना से बचाव ही इलाज है। इसलिए वह अत्यावश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें और मास्क अवश्य लगाऐं व बार बार हाथ धोने व सेनेटाइजर का उपयोग करने की जरूरत भी बताई। उन्होंने कस्बे के सभी दुकानदारों से भी नो मास्क नो एंट्री की पालना आवश्यक रूप से करने व चालान की कार्रवाही से भी अवगत कराया। इसी प्रकार बयाना में भी नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग के नेतृत्व में कोरोना जागरूकता व नो मास्क नो एंट्री अभियान चलाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान निशुल्क मास्क वितरण भी किया गया।
रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट,,,,,,,,