बहरोड़ में दूसरे दिन भी जारी रहा वकीलों का प्रदर्शन
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) वकीलों ने बहरोड़ के एसडीएम, एसीएम और तहसीलदार के खिलाफ सड़कों पर खड़े होकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही कहा कि जब तक ये माफी नहीं मांगेगे और इनका तबादला नहीं होगा, अभिभाषक संघ कार्य स्थगित रखेगा और किसी भी न्यायालय में काम नहीं करेगा। जानकारी के अनुसार बहरोड़ के पुराने कोर्ट में चार दिन पहले वकील राजपाल यादव और सुभाष यादव के साथ एसडीएम सहित प्रशानिक अधिकारियों के द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार को लेकर बार एसोसिएशन ने कोर्ट परीसर और थाने के सामने मंगलवार से सांकेतिक प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। जो मंगलवार को दुसरे दिन भी जारी रहा। वकीलों ने कहा कि जब तक ये अधिकारी सबके सामने बार में मांफी नहीं मांगेगे और इनका तबादला नहीं होगा। अभिभाषक संघ कार्य स्थगित रखेगा और किसी भी न्यायालय में काम नहीं करेगा। पाॅच दिन तक रोजना इसी तरह सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान दाताराम यादव, हुकमचन्द शर्मा, रामपाल शर्मा, रोहिताश, नरपाल, प्रदीप, जगत प्रसाद, राजपाल, वीरेंद्र, रामरतन सहित काफी संख्या में वकील मौजूद रहे।