लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र नहीं हो कालाबाजारी, व्यापार मंडल व अधिकारियों के बीच हुई वार्ता
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ कस्बे के अंदर पुलिस चौकी पर आज उपखंड स्तर के प्रशासनिक अधिकारी और कस्बे के व्यापार मंडल के सभी प्रबुद्ध नागरिक गणों के बीच एक बैठक कर व्यापारियों और अधिकारियों के बीच चल रहे असमंजस को लेकर आज वार्ता की गई। इस वार्ता बैठक के दौरान लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी लखन सिंह, व्रत पुलिस उप अधीक्षक राजेश शर्मा, थाना अधिकारी अजीत सिंह, नायब तहसीलदार अनिल शर्मा, अनूप सैनी कनिष्ठ लिपिक तहसील लक्ष्मणगढ़, हल्का पटवारी, कानोंगो गिरदावर सहित एक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। लक्ष्मणगढ़ कस्बे की मीना गुप्ता राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी सदस्य ,व्यापार मंडल से खाद्य व्यापार मंडल सुनील अटोलिया, दवा केमिस्ट यूनियन के अध्यक्ष राजू नागपाल, वस्त्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष कैलाश बजाज, सब्जी यूनियन के अध्यक्ष मन्नू सिंह, इलेक्ट्रॉनिक्स यूनियन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, राजू गुप्ता, खाद बीज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरचंद चावला, मंडी आड़ातिया नानक साहू, सहित अनेक व्यापार समितियों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिसमें उपखंड अधिकारी जी ने व्यापार मंडल के सभी अध्यक्षों को दिशा निर्देश दिए कि क्षेत्र में बिल्कुल भी कालाबाजारी नहीं होना चाहिए कालाबाजारी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा अभी तक तो दुकानों को सील किया गया है अब अगर व्यापार घरों के अंदर चलेगा तो देखना क्या हाल होगा
मैं घरों में भी जाकर के कार्रवाई करूंगा कोरोना संक्रमण महामारी बहुत तेजी से फैल रहा है प्रदेश में अलवर तीसरे स्थान पर है आए दिन जवान जवान मौतें हो रही हैं व्यापारी मांस्क और सैनिटाइजर का उपयोग गोले बनाकर के ही ग्राहकों को सामान दे अपनी दुकान पर भीड़ भाड़ ना होने दें केवल और केवल मात्र खाने पीने की वस्तु और दवा खाद्य और दवा दो ही दुकानें खुलेगी बाकी सभी दुकानों को बंद रखें मामा जयंती बीड़ी गुटखा इस पर कालाबाजारी की बहुत शिकायत मेरे पास आ रही है अगर समय रहते हुए इसे नहीं रोका गया तो मुझे मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी सभी जगह पर कार्रवाई हो रही है मैं आपको सचेत करना चाह रहा हूं इसे रोके सब्जी विक्रेताओं के लिए सभी अपने नाम और मोबाइल नंबर लिखकर के लिस्ट बनाकर थाना अधिकारी जी को पेश करेंगे थाना अधिकारी जी बताएंगे किस तरह से सब्जी बेचनी है उसी हिसाब से चिन्हित जगह पर रहे या फिर ढकेल पर चलते फिरते सब्जी का बेचैन हो एक जगह भीड़ इकट्ठा ना होने दें। कोरोना संक्रमण पर विजय हासिल करनी है इसे रोकना है इसलिए हमें सब को सजग और सतर्क रहना है हमें छोटे छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई करने से मजा नहीं आता कुछ मजबूरियां हैं यह महामारी को आप मजाक के रूप में ले रहे हैं संजीदा हो सतर्क रहो यही हमारे और आपके बीच में बैठने की बात है।