खेरली नगरपालिका एसडीएम के नेतृत्व में बिना मास्क घुम रहे लोगो के काटे चालान, दुकाने की सीज
खेरली (अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) कस्बा नगरपालिका द्वारा उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल के नेतृत्व में कार्यवाही कर बिना मास्क घुम रहे लोगो.के चालन काट तीन दुकानो को सील किया गया। जानकारी के अनुसार खेरली कस्बे में नगरपालिका प्रशासन द्वारा उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल के नेतृत्व में टीम गठित कर बिना मास्क लगाकर घुम रहे लोगो सहित दुकानो व सार्वजनिक स्थानो ,कार्यालयों व रोडो सहित दुकानो फर भीड लगाकर खडे लोगो के चालान काट जुर्मान वसूला तथा इस दौरान जिला कलेक्टर व सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना नही करने पर दुकानो को भी सीज किया गया।
उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना नही करने पर बाईपास रोड पर तीन दुकानो को सीज किया गया तथा बिना मास्क लगाकर घुम रहे लोगो के चालान काटे गये है और साथ ही लोगो से मास्क लगाने का आहवान किया गया ।वही उन्होंने बताया कि चालान की प्रकिया लगातार पालिका प्रशासन द्वारा जारी है उधर नगरपालिका के एस आई रामभरोसी मीणा ने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा कुल 45 लोगो के चालान काट जुर्माना वसुला गया.है। इस दौरान नगरपालिका जईयन पवन गुप्ता,दिनेश यादव, पंकज, अशोक पंडा,सोनू भडबुजा, रामराज सैनी, पंकज, पवन, रानू, जीतेश, भवानी सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।