भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत् विधिक जागरूकता शिविर ग्राम इस्माईलपुर में हुआ आयोजित
किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान/ श्यामनूरनगर) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलवर के निर्देषानुसार तालुका विधिक सेवा समिति किशनगढ़बास द्वारा ‘‘भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम’’ के उपलक्ष्य अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति क्षेत्र ग्राम इस्माईलपुर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर के तहत् अनुसूचित जाति/जनजाति व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर उन्हें विधिक सहायता एवं नालसा तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं स्कीमों की जानकारी प्रदान की गई। शिविर के दौरान पैनल अधिवक्ता मुकेष सैनी एवं पीएलवी गुलाब शर्मा द्वारा उपस्थित लोगों को घरेलू हिंसा अधिनियम, पीड़ित प्रतीकर स्कीम, महिला अधिकार, पालनहार योजन, संवैधानिक अधिकारों सहित अनेक विधिक जानकारियाॅ प्रदान की। इस मौके पर तालुका विधिक सेवा समिति सचिव राजकुमार जैमन, पैनल अधिवक्ता मुकेष सैनी, पीएलवी गुलाब शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायक एवं आंगनवाडी कार्मिक सहित लगभग 50 लोग उपस्थित रहे।