विधायक प्रतिनिधि लोकेश खैरिया ने किया मनरेगा कार्यो का निरीक्षण, ग्राम बाघोर में अनुपस्थित मिली रोजगार सहायक
किशनगढ़बास (अलवर/राजस्थान) विधायक दीपचन्द खैरिया के प्रतिनिधि लोकेश खैरिया ने मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया। विधायक मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि विधायक प्रतिनिधि लोकेश खैरिया ने पंचायत समिति किशनगढ़बास की ग्राम पंचायत बम्बोरा एवं तहनोली में मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया। इस मौके पर खैरिया ने वहां मौजूद श्रमिको को कोविड गाइड लाइन के अनुसार मास्क लगाने व सोसल डिस्टनेसिंग की पालना करने की बात कही। ग्राम पंचायत तहनोली के बाघोर में चल रहे मनरेगा कार्यो के निरीक्षण के दौरान मस्ट्रोल पर रोजगार सहायक इंद्रा मीणा की 7 दिन में केवल एक दिन ही उपस्थिति दर्ज मिली। श्रमिको से जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार सहायक कभी समय पर नही आती। जिसपर खैरिया ने मौके से ही सहायक अभियंता रामजीलाल को अवगत कराया। जिसपर सहायक अभियंता ने कहा कि रोजगार सहायक को पहले भी दो नोटिस दिए जा चुके हैं। इस बारे में विकास अधिकारी को अवगत कराकर उचित कार्यवाही की जावेगी। इस मौके पर ग्राम पंचायत तहनोली सरपँच संजीव कुमार, बम्बोरा सरपँच प्रतिनिधि भुवनेश चौधरी, एलडीसी भवर लाल, दीपेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट - गोल्डी गरेवाल