ड़ीग सीएचसी को उपजिला चिकित्सालय मे क्रमोन्नत करने के लिए मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को भेजे पत्र
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष सूरज सिंह बघेल ने प्रदेश मुख्यमंत्री चिकित्सा मंत्री एवं डीग- कुम्हेर के विधायक विश्वेन्द्र सिंह को ज्ञापन भेजकर डीग सीएचसी को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि ड़ीग में चिकित्सा सुविधाओं के नाम पर पिछले 40 वर्षों से सीएचसी है। जबकि इस दौरान डीग कस्बे और उपखंड की आबादी लगभग दोगुनी हो चुकी है। सीएससी में ऑपरेशन , ब्लड ट्रांसफ्यूजन,हड्डी रोग, की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है । साथ ही ड़ीग सी एच सी में सुजित सभी आधा दर्जन कनिष्ठ रोग विशेषज्ञ के पद कई वर्षों से रिक्त पड़े हैं। जिसके चलते उपखंड के लोगों को इलाज के लिए भरतपुर अलवर भागना पड़ता है। जिला अध्यक्ष बघेल का कहना है कि डीग में उप जिला चिकित्सालय खुलने से इसका लाभ डीग उपखंड के साथ-साथ कामा पहाड़ी सीकरी ,जुरहेरा, गोपालगढ़ नगर के लोगों को भी मिल सकेगा।