पंचायत पदाधिकारियों की मनमानी को लेकर पंचायतीराज विभाग, जिला कलेक्टर ए़ंव सम्बंधित अधिकारियों को भेजा पत्र
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) ग्राम पंचायत बर्डोद में पदाधिकारियों की मनमानी को लेकर उपखंड की एक फर्म ने पंचायती राज विभाग, जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारियों को एक पत्र भेजा है। जानकारी के अनुसार केपी एंटरप्राइजेज, बहरोड़ ने भेजे गए पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत बर्डोद कार्यालय द्वारा एक निविदा प्रकाशित की गई। उक्त निविदा नियमानुसार प्रतीत ना होकर ऐसा प्रतीत होता है। कि किसी व्यक्ति विशेष या किसी अपने संवेदक को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से निविदा की जा रही है। जिससे प्रतिस्पर्धात्मक नहीं होगी। निविदा में प्रकाशित किसी संवेदक का दो वर्ष पुराना जीएसटी पंजीकरण सोनाली सी ए से प्रमाणित निविदा राशि के बराबर टर्नओवर व दो वर्ष का अनुभव होना, प्रोसेसिंग शुल्क इत्यादी राज्य सरकार के नियमानुसार नहीं है।और ना ही निविदा आरटीटीपी एक्ट 2013 की पालना में है। उक्त निविदा में प्रकाशित नियम की त्रुटी को ठीक कर पुन प्रकाशित करने की मांग की है।