मेहरुकला में अवैध शराब की दुकान के विरोध में आबकारी विभाग की लापरवाही पर लाइसेंसधारी ठेकेदार ने दिया धरना
मेहरुकला (अजमेर,राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शराब ठेकेदार ने आबकारी विभाग पर लापरवाही व मिली भगत का आरोप लगाया।अजमेर जिले की सावर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेहरुकला में आबकारी विभाग द्वारा आशाराम मीणा के नाम शराब की दुकान का लाइसेंस दिया हुआ है।उसके बावजूद मेहरुकला की सीमा के बॉर्डर पर अवेध रूप से शराब की दुकान लगाकर बेखोफ शराब बेची जा रही हैं।अवैध शराब की दुकान के मामले को लेकर आबकारी निरीक्षक केकडी सहित अन्य आला अधिकारियों को शिकायत की गई।अवैध दुकान के मामले को लेकर 5लाख 38 हजार की पेनल्टी सेकेंड क्वार्टर में आने के बावजूद भी दुकान को बन्द नही किया गया है।ठेकेदार आशाराम मीणा ने आरोप लगाया कि कुशायता क्षेत्र के बनेडिया में भी अवैध रूप से शराब की दुकान चलाई जा रही हैं, लेकिन आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई,अवैध शराब की दुकान के मामले को लेकर अवैध ब्रांच के सामने ठेकेदार मीणा ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। मीणा ने बताया की जब तक अवैध शराब का कारोबार बंद नही किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा।