पहाड़ी पहूँचा कोरोना का जीवन रक्षक टीका, प्रथम चरण मे स्वास्थकर्मियों को लगी वैक्सीन
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) कोविड-19 वेक्सीन का प्रथम टीका सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र पहाड़ी के प्रभारी शेलेन्द्र सिह चोधरी ने लगवाकर शुभारम्भ किया है। पहाडी के राजीव सेवा केेन्द्र को वेक्सीन का केन्द्र बनाया गया। जिसमें बेड आदि की सभी माकूल व्यवस्था की गई। जिसका उपखण्डाधिकारी संजय गोयल ने फीता काट कर शुभारम्भ किया है। एएनएम सी.एल सेलिन ने चिकित्सा प्रभारी शेलेन्द्र सिह चोधरी को पहला बेक्सीन टीका लगाया गया।जिनका माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस से पूर्व चिकित्सा प्रभारी उपखण्डाधिकारी को व्यवस्थाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी है। इस मौकेपर उपखण्डाधिकारी संजय कुमार गोयल ने क्षेत्रवासियो को सदेंश देते हुए कहॉ की प्रथम चरण स्वास्थ्य कर्मी के सौ लोगो से शुरूआत की गई है।आमजन को कोविड वेक्सीन के बारे में कहॉ सभी को अपनी बारी आने टीकाकरण कराना चाहिए। समय अवधि में चिकित्सक की सलाह एंव मास्क व दूरी जैसी सावधानियॉ का आवश्यक रूप से पालन करना चाहिए है। इस मौके पर डॉ नटवर सिह, नायव तहसीलदार रमेश चंद वर्मा,जीएनएम शारदा, आयुष चिकित्सा प्रभारी अनील कुमार गुप्ता, लोकेश,गोविन्द, सरपंच आदि मोजूद थे।