11वे मतदाता दिवस पर छात्र छात्राओं को दी मतदाता के अधिकारों की जानकारी
मतदाता देश के भाग्य विधाता होते हैं।हमारा एक वोट देश की तकदीर व तस्वीर दोनों बदल सकता है। जागरूक बनें अपने मताधिकार का प्रयोग करें।- रविन्द्र सिंह चौधरी
गोविन्दगढ़ (अलवर/राजस्थान) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 11वे मतदाता दिवस पर रा०उ0मा०वि० खेड़ामहमूद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुनरीक्षण अभियान 2021 में जुड़े 18-19 वर्ष के नये मतदाताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं उन्हें मतदाता दिवस की थीम "सभी मतदाता बनें-सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक" मुद्रित बैज प्रदान किये गये। साथ ही
रविन्द्र सिंह चौधरी (कार्यवाहक प्रधानाचार्य)- नए मतदाता छात्र-छात्राओं से लोकतंत्र को और सशक्त करने के लिए अपना नाम मतदाता सूची में ज़रूर दर्ज करवाने व जागरूक बन अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई और कहा कि मतदाता देश के भाग्य विधाता होते हैं।हमारा एक वोट देश की तकदीर व तस्वीर दोनों बदल सकता है। हमारे लोकतंत्र को और सशक्त करने के लिए अपना नाम मतदाता सूची में ज़रूर दर्ज करवाएँ। जागरूक बनें अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
इस अवसर पर सुनीता यादव ने निर्वाचन विभाग द्वारा 18 वर्ष के बाद मतदाता सूची में प्रत्येक नागरिक को अपना नाम जुड़वाने के बारे में विस्तृत रूप से बताया और कहा कि प्रजातंत्र में मतदान का विशेष महत्व है मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है उन्होंने मतदाता दिवस की थीम सभी मतदाता बने सशक्त सतर्क सुरक्षित एवं जागरूक का संदेश दिया
वही संदीप सिंह ने बताया कि इस वर्ष 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ई - ईपिक सुविधा प्रारम्भ की जा रही है। जिसमें प्रथम फेज में 25 जनवरी से 1 फरवरी के बीच यह सुविधा पुनरीक्षण अभियान 2021 में जुड़े नये मतदाताओं के लिये ई-इपिक जनरेट होंगे उसके बाद द्वितीय फेज में आम मतदाताओं के लिये यह सुविधा उपलब्ध होगी ई-इपिक पीडीएफ के रूप में डाउनलोड होगा जिसे मोबाईल में या डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रखा जा सकता है एवं आवश्यकता पड़ने पर कहीं भी प्रिन्ट लिया जा सकता है । इस सुविधा को प्राप्त करने के लिये मतदाता सूची में मतदाता का मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है।
यदि मतदाता ने अपना मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड नही करवा रखा है तो एनवीएसपी पोर्टल पर उपलब्ध ई-केवाईसी सुविधा के माध्यम से सत्यापन करा अपना मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड किया जा सकता है।
इस योगेश चन्द, पवन कुमार चौहान, सुनीता यादव, प्रेमलता, हरदेव सिंह, ममता प्रजापति, संदीप सिंह, रोहिताश सैनी धर्मवीर सैन एवं कक्षा- 11 व 12 के छात्र छात्राएं मौजूद रहे