अवैध खनन रोकने के लिए नांगल मे तैनात दोनो गार्ड हटाए
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ उदय सिंह) खनिज विभाग द्वारा गत दिनो अवेध खनन रोकने के लिए लगाऐ नांगल क्रशर जॉन के दो गार्डो मंगलवार देर रात हटा लिया है। उल्लेखनिय है की नांगल क्रशर जॉन व गांधानेर के चारागाह पहाड में रसूखदारो के दम पर खनन माफियाओ द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था। जिसकी विभाग को क्षेत्र से शिकायते मिल रही थी।जिसको लेकर खनिज विभाग ने दो गार्ड नांगल मे तो पांच गार्ड गाधानेर मे तैनात कर दिए थे। जिनमे से नागल के दो गार्डो को देर रात हटा कर अन्यत्र शिफ्ट किया गया है।हालाकि एसएमई प्रताप सिह मीणो का दाबा था की यहॉ स्थाई गार्ड तैनात किए गए है।सूत्रो की माने तो एक ठेकेदार द्वारा क्रशर जॉन मे मंगलवार दिन में क्रशर संचालक लीज धारको की मिङ्क्षटग ली थी। जिसमे खनन करने के अस्वस्थ्य किया गया। सूत्रो से मिली खबर के अनुसार मिटिंग में गार्ड हटवाने का हवाला भी दिया गया है। अपुष्ठ खबर के अनुसार पुलिस के आलाधिकारी ने खनन से जुडे दो ठेकेदारो को आपस मे नही लडने की नसीहत देते हुए सुलह करने की बात कही है। अवैध खनन करने के लिए खनन माफिया फिर खनन करने की जुगत बैठाने जुट गया है।
रामनिवास मंगल (एमई खनिज विभाग भरतपुर) ने बताया कि- नांगल मे तैनात दो गार्डो को हटाकर नगर मे कार्यवाही के लिए तैनात किया गया है। गांधानेर मे 5 गार्ड तैनात है।