आजीवन बना रहेगा स्काउट गतिविधियों से जुड़ाव, प्रभारी कमिश्नर मुकुट बिहारी शर्मा, स्काउट गाइड का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

Oct 23, 2021 - 00:37
 0
आजीवन बना रहेगा स्काउट गतिविधियों से जुड़ाव, प्रभारी कमिश्नर मुकुट बिहारी शर्मा, स्काउट गाइड का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ कामां का वार्षिक अधिवेशन संघ प्रधान उमाशंकर शर्मा के मुख्यातिथ्य, प्रभारी कमिश्नर मुकुट बिहारी शर्मा की अध्यक्षता तथा संरक्षक देवेंद्र सिंह कुशवाह के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। अधिवेशन का मुख्य आकर्षण स्थानीय संघ के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर मुकुट बिहारी शर्मा  का भव्य सेवानिवृत्ति एवं विदाई समारोह रहा।
संघ सचिव पंकज पाराशर ने बताया कि अधिवेशन का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदे के चित्रपट्ट पर दीप प्रज्वलन और वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात मंडल ट्रेनर मुकुट बिहारी गुप्ता ने स्काउटिंग की पृष्ठभूमि एवं महत्व विषय पर वार्ता प्रस्तुत की। स्थानीय संघ पहाड़ी से पधारे सहायक सचिव और ट्रेनिंग काउंसलर पूरन सिंह डागुर द्वारा स्काउटिंग गाइडिंग के प्रगतिशील प्रशिक्षण विषयक रोचक जानकारी संभागीयों को प्रदान की गई। वहीं संघ के कोषाध्यक्ष संजय जैन बड़जात्या द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
अधिवेशन में स्थानीय संघ के प्रभारी कमिश्नर मुकुट बिहारी शर्मा के इसी महा सेवानिवृत्ति के अवसर पर  कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा साफा बांधकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर ससम्मान विदाई दी गई और उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं व्यक्त की गईं। अधिवेशन को संबोधित करते हुए श्री शर्मा जी ने कहा कि मैं आजीवन राष्ट्र सेवी स्काउट गाइड संगठन से जुड़ा रहूंगा तथा समस्त गतिविधियों में मेरा हर संभव सहयोग मिलता रहेगा। संघ प्रधान उमाशंकर शर्मा ने वार्षिक अधिवेशन आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा स्काउटिंग गतिविधियों को विद्यालयों में अधिकाधिक आयोजित करवाने का आह्वान किया। साथ ही कार्यकारिणी के संरक्षक देवेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि स्काउटिंग बालक को आचरण सील अनुशासित और कर्तव्य निष्ठता के साथ साथ सामुदायिक सेवा भावना का संदेश देती है जिसकी वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नितांत आवश्यकता है।
इस अवसर पर उप प्रधान हुकम सिंह यादव, प्रधानाचार्य योगेश शर्मा, भगवान सहाय, रामगोपाल शर्मा, एडवांस स्काउट ट्रेनर एवं शारीरिक शिक्षक शिवराम सिंह, विक्रम सिंह मीणा,स्काउट  प्रभारी मोहम्मद सादिक बेग, अकबर खान, राजीव यादव, हरवीर सिंह यादव, चंपालाल तथा गाइडर मीरा कुमारी आदि मौजूद रहे, अधिवेशन का संचालन सचिव पंकज पाराशर और कोषाध्यक्ष संजय जैन बड़जात्या द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के साथ अधिवेशन का समापन हुआ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................