निशुल्क पोशाक पाकर नन्ही बुलबुल के खिले चेहरे
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के तत्वाधान में गुरुवार को भीलवाड़ा में संचालित करुणा केंद्र द्वारा आज कुडोज किड्स विद्यालय में नन्ही बुलबुल बालिकाओं को निशुल्क पोशाक वितरित की गई। पोशाक पाकर नन्ही बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। केंद्र अध्यक्ष शकुंतला खमेसरा ने बालिकाओं को अच्छे संस्कार प्राप्त कर आगे बढ़ने का संदेश दिया। करुणा केंद्र संरक्षक प्रेम शंकर जोशी कोषाध्यक्ष कनकावती चंडालिया महामंत्री सीमा सोमानी उपाध्यक्ष कृष्णा चौधरी ने विचार व्यक्त करते हुए बालिकाओं का हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर विद्यालय में प्रधानाचार्य मधुबाला यादव को करुणा क्लब पुस्तिका एवं स्टीकर भेंट कर करुणा क्लब की स्थापना की गई यादव ने कहा कि विद्यालय में नियमित करुणा क्लब गतिविधियां संचालित की जाएगी एवं बालकों में जीव दया के प्रति करुणा भाव उत्पन्न करने का भरसक प्रयास करेंगे ।इस अवसर पर हंसराज यादव साधना जोशी केसर प्रजापत राजदुलारी शर्मा ,काजल शर्मा,हर्षिता राठौड़,उपस्थित थे।