7 साल बाद खुला उपखंड अधिकारी के सरकारी आवास का ताला
अलवर,राजस्थान / योगेश शर्मा
बहरोड़- कस्बे में 7 साल पहले आईपीएस पत्नी द्वारा दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने के पर आज सरकारी आवास पर लगा ताला कर अचानक गायब हुए बहरोड़ सहायक कलेक्टर का राजकीय आवास आज राज्य सरकार के आदेश पर खोला गया । कार्मिक विभाग ने बहरोड उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में 5 सदस्यों की टीम आवास खाली कराने के लिए जिम्मा सौंपा है । आवास में मौजूद सामान को पंचनामा बना पुलिस थाने में जमा कराने के निर्देश भी दिए ।
आपको बता दे कि 7 साल पहले 2013 में बहरोड सहायक कलेक्टर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नरसिंह तैनात थे । तब उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए गुजरात मे मामला दर्ज कराया था । वे गुजरात पुलिस की आईपीएस है । बहरोड़ उपखण्ड़ अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि 2013 में बहरोड में आरएस अधिकारी नरसिंह थे । जो पिछले कई साल से विभाग द्वारा apo किया गया था । जिनको कई बार सूचित किया गया था जिनका कोई जवाब नही आया था । जिसके बाद हमने डीओपी को लेटर लिखा । ताकि क्वाटर खाली हो और उसको उपयोग में लिया जाए । जिस पर विभाग द्वारा टीम गठित की गई । जिस पर आज क्वाटर को खोला गया । जिसको पूरी वीडियो ग्राफी कराई गई । इस दौरान उपखंड अधिकारी , थाना प्रभारी विनोद सांखला, pwd के अधिकारी , नगरपालिका कर्मचारी मोजूद रहे ।