बार बार बिजली की अघोषित कटौती से कस्बे सहित आस पास के किसान परेशान
अलवर,राजस्थान/ रामबाबू शर्मा
बडौदामेव (3 दिसम्बर) कस्बे में विद्युत विभाग द्वारा दिन प्रतिदिन की जा रही अघोषित लाइट कटौती से कस्बे के औद्योगिक व्यापारी और ग्रामीण, किसान काफी परेशान है किसानों का कहना है की किसानों को 6 घण्टे की लाईट मिलती है लेकिन उसमें से भी रोजाना एक से डेढ़ घण्टे तक लाईट को काट लिया जाता है
जितने घण्टे की लाईट कटती है वह बाद में भी नही मिलती है । बडौदामेव कनिष्ठ अभियंता संदीप मीणा ने बताया कि लाईट बडौदामेव से ने कटकर लक्ष्मणगढ़ 132 केवी जीएसएस से काटी जाती है ।जब उनसे बात करने पर कहते हैं की खेड़ली को यहां से चलाने के कारण ओवर लोडिंग होने से अल्टरनेट 33 केवी फीड्स को काट देते है ।
उन्होंने बताया की हमारा जो फिडर्श हैं वह थर्डीग्रेड केवी फीडर है इसपे 3 जीएसएस आते हैं जिसमे बडौदामेव, दुसराहेड व बुटियाना जिसमे से 18 फिडर्स निकल रहे हैं जिनसे करीब 38 गाँव जुड़े हुए है । कनिष्ठ अभियंता ने बताया की जो लाईट कटने की समस्या है वह लक्ष्मणगढ़ एक सौ बत्तीस केवी से ही है । लाईट जो काटी जाती है वह दिन में ही काटी जाती है रात को नही।