किसान से दिन दहाड़े हुई 5 लाख 46 हजार रु की लूट । हाथ से बैग छीन भागा बदमाश।
लूट करने वाले ने खुद को पुलिस वाला बताया पीड़ित ने बताया कि व्यक्ति ने मुझसे मेरी गाड़ी के कागज हेलमेट लाइसेंस आदि यातायात संबंधित कागज मांगे मेरे पास पूरे कागज नहीं होने पर उन्होंने कहा कि तेरा चालान काटा जाएगा
बड़ौदामेव,अलवर
बड़ौदामेव कस्बे के समीपवर्ती ग्राम निजामनगर निवासी पूरण चौधरी से बदमाश ने करीब 5 लाख 46 हजार की लूट की और रुपयो से भरा बैग छीन कर भाग निकला । जानकारी के अनुसार क्षेत्र के निजाम नगर निवासी पूरण चौधरी मंगलवार को दोपहर करीब 12:00 बजे पीएनबी बैंक से अपना केसीसी का पैसा करीब ₹ 5 लाख 46 हजार निकलवा कर अपने किसी रिश्तेदार को देने लक्ष्मणगढ़ के गाव नारनौल खुर्द मे जा रहे थे।
बड़ौदामेव से 500 मीटर दूर निकलते ही रास्ते में मत्स्य कॉलेज के पास एक व्यक्ति ने पूरण को रोका और अपने आप को पुलिस वाला बताया। पीड़ित पूरणमल ने बताया कि अपने आप को पुलिस वाला बताने वाले व्यक्ति ने मुझसे मेरी गाड़ी के कागज हेलमेट लाइसेंस आदि यातायात संबंधित कागज मांगे मेरे पास पूरे कागज नहीं होने पर उन्होंने कहा कि तेरा चालान काटा जाएगा और थाने की धमकी देने लगा । थाने ले जाते समय बदमाश द्वारा पीड़ित का बैग चेक किया जिसमें करीब ₹5 लाख 46हजार थे। जिसे बदमाश द्वारा छीन लिया गया और बदमाश लक्ष्मणगढ़ की ओर भाग निकला । इस वारदात की रिपोर्ट पीड़ित ने स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही चालू कर दी।
बड़ोदामेव से रामबाबू शर्मा की रिपोर्ट