नगर व्यापार मंडल सदस्यों के द्वारा उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव को जिला कलेक्टर के नाम कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में आ रही दुकानों को खोलने हेतु ज्ञापन सौंपा
नगर भरतपुर
यूथ फाउंडेशन संस्था अध्यक्ष निखिल बंसल ने बताया कि 29 मई को वार्ड no 11 नगर कस्वे में बोम्बे से आया एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था जिसको देखते हुए प्रशाषन ने 11 वार्ड सहित पास के सीमांकन लगने बाले वार्डो को लेते हुए उस क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया उसके बाद कोरोना पोजोटिव आये युवक के सभी परिवारजनों की कोरोना जांच कराई गई थी जिसमे उसके परिवार के लोगो की कोरोना जांच नेगेटिव आई है इसलिए आज हम सभी व्यापारि आपको ज्ञापन के जरिये अपनी दुकानो को खोलने की मांग कर रहे है इस समस्या को देखते हुए नगर उपखंड अधिकारी द्वारा राहत देने का पूर्ण आश्वासन दिया गया इस मौके पर एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा,यूथ फाउंडेशन संस्था अध्यक्ष निखिल बंसल,अशोक सिंघल,रामेश्वर सिंघल,चन्द्रपाल प्रजापत, संजय बंसल,राहुल खण्डेलवाल, राजीव सैनी,गोविंदा वर्मा,कमलेश बंसल,देवीसहाय प्रजापत आदि मौजूद थे
लोकेश खंडेलवाल की रिपोर्ट