क्रेशर पर लूटपाट का समान बदमाशों की निशाह देही पर बरामद
भरतपुर जिले की पहाड़ी थाना पुलिस ने छपरा क्रशर पर लूटपाट मारपीट के गिरफ्तार आरोपीयो की पूछताछ कर लूट के सामान की तलाश में दबिश देकर कुछ समान बरामद किया है। वही शेष आरोपी पुलिस की पकड से कोसो दूर है।
क्रशर पर लूटपाट के बदमाश के रिमाण्ड के बाद पुलिस ने कडाई से पूछताछ शुरू कर दी हैे। शनिवार को निशाह देही पर पुलिस ने छपरा मे अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर छापामार कार्रवाही की पुलिस का दबाब बढता देख छपरा मे एक बदमाश की पत्नि ने छुपाकर रखे समान को बरामद कर दिया है। पुलिस ने उस ठिकाने से कुछ समान बरामद कर लिया है। पुलिस की छपामार कार्रवाही को देख आरोपी ठिकाने छोड कर फरार हो गए है। गांव हडकंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि रंगदारी नही देने पर फरवरी माह में छपरा मे राव योगेन्द्र ग्रिट (चावला इंन्टरप्राईजेज)पर पुलिस कर्मीयो की मोजूदगी में हुई लूटपाट कर मुनीम को गम्भीर रूप से मारपीट कर घायल कर दिया था।जिसमे बदमाश लेपटॉप एक कम्पलीट कम्पूटर,,एलईडी, प्रिन्टर नेटवर्क डोगल, बेटरी सीसी केमरा नगदी आदि लूट कर ले गए थे।उपरोक्त मुकदमा रसूख के दबाब मे पुलिस ने रिर्पोट दर्ज नही की थी। पीडित न्यायालय के आदेश मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने शोकीन, तोफिक, जुबेर, हाकम को एक साथ राजमल, साहिल को हरियाणा से गिरफ्तार किया था। जिनको सोमवार को न्यायालय में पेश किया जावेगा।
सुनील कुमार गुप्ता थाना प्रभारी पहाड़ी का कहना है कि:- गिरफतार बदमाशान की निशाह देही पर छपरा गांव मे दबिश दी गई। जिसमें कुछ समान बरामद कर लिया गया है। अन्य बदमाशो की तलाश जारी है। बदमाशो को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जावेगा-