सीएचसी मे भामाशाहों के द्वारा निर्मित कमरे का विधायक ने किया शिलान्यास
अलवर जिले के सकट कस्बा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन परिसर में गांव सकट सहित अन्य गांव के भामाशाहों के सहयोग से बनने वाले नवनिर्मित कमरे का शिलान्यास थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा द्वारा विधिवत किया गया। इस मौके पर विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय हमारा समूचा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है। ऐसे में हमें सरकार के साथ ही जन सहयोग से चिकित्सा के क्षेत्र में विकास करना है। ताकि गांव की गरीब जनता को अपने गांव में ही अच्छा स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
उन्होंने सभी भामाशाहों व सीएचसी के स्टाफ का फूल मालाओं से स्वागत किया। और कहा कि गांव के भामाशाह इसी प्रकार चिकित्सा के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहे। इस मौके पर सीएचसी के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज कुमार मीणा प्रधानाचार्य भरत लाल मीणा नाथलवाडा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी बिधोता ग्राम पंचायत के सरपंच कमलेश मीणा कुंडला ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश बैरवा राजपुर बड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार शर्मा सकट ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा रामस्वरूप बाबूजी हरिओम लाटा गोपाल लाटा घासीराम पंच रामकरण सैनी रामनिवास मीणा मदन लाल मीणा रामकिशन मीणा बाबूलाल चौबे मुरारी लाल जैमन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा