भगवान शान्तिनाथ का महामस्त का किया अभिषेक
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) श्री चन्द्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर वसुंधरा नगर में जैन समाज के चल रहे दस लक्षण महापर्व के उत्तम आकिंचन्य धर्म दिवस को बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया एवं भगवान शान्तिनाथ का महामस्त का अभिषेक किया गया। जिसमें श्री जी का प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य सुनील कुमार, विभोर, अंशुल, रक्षित पहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ श्री जी को पांडुक शिला पर विराजमान करने का अवसर भी इन्होंने ही प्राप्त किया व शांतिनाथ भगवान की शांतिधारा करने का सौभाग्य रुपेश जैन, यश, अमन को सौभाग्य प्राप्त हुआ। मुख्य शान्तिधारा मुनिसुव्रतनाथ भगवान की प्रथम शांतिधारा करने सौभाग्य शांतिलाल, नवीन कुमार, मनीष कुमार शाहबजाज प्राप्त किया। वसुन्धरा नगर विकास समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तम आकिंचन्य धर्म पर विशेष पूजा की गई एवं आज से रत्नात्रय व्रत भी प्रारम्भ हो गए। इस हेतु दशलक्षण विधान का आयोजन किया गया। इसी प्रकार महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर जूसरी, आदिनाथ मन्दिर सदर बाजार, पार्श्वनाथ मन्दिर आनन्द नगर मे भी दसलक्षण पर्व को धूम धाम से मनाया जा रहा है।