लूपिन ने भरतपुर जिले में गांवों के विकास और महिलाओं युवाओं को रोजगार देने की दिशा में किया उल्लेखनीय कार्य
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) ड़ीग उपखंड के कस्बा जनूथर में लुपिन लिमिटेड के संस्थापक डा. देशबंधु गुप्ता की चतुर्थ पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे जनूथर के सरपंच प्रतिनिधी करतार चौधरी द्वारा लुपिन की ऒर से गांव के पांच सफाईकर्मियों को सफाई किट के रूप में बेलचा, फावड़ा, परात, मास्क, सेनेटाइजर साबुन आदि सामग्री प्रदान की गई।
लुपिन के सौजन्य से जनूथर कस्बे में शनिवार को लगातार तीसरे दिन सफाई अभियान जारी रहा। इस दोरान कस्बे में हरिजन बस्ती होते हुए मुख्य बाजार एवम पी एन बी बैंक तक की सड़क के दोनों तरफ नालियों में होने वाली गंदगी एवं कीचड़ को साफ किया गया तथा कचरे के ढेर को हटवाया गया। कस्बे में सड़क के किनारे डाले गए कचरे एवम बबूलों को जेसीबी द्वारा हटवाया गया।
लुपिन की ओर से सीएचसी डीग पर चिकित्सा प्रभारी डॉ नंदलाल मीणा द्वारा रोगियो को फल एवं बिस्किट वितरित किये गये। लुपिन कार्यालय के पास मीरासी जाति के 25 बच्चो को भी फल और बिस्किट बांटे गए। इस मोके पर विभिन्न लोगो ने लुपिन संस्था के संस्थापक डॉ देशबंधु गुप्ता के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि लूपिन संस्था ने समूचे भरतपुर जिले में महिलाओं एवं युवाओं को रोजगार दिलाने के साथ-साथ गांवों के विकास और समाज सेवा के क्षेत्र में नए आयाम जोड़े हैं । इस कार्यक्रम में सुरेशचंद गुप्ता, अंशुल गुप्ता एवम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।