लुपिन ने नगर निगम को उपलब्ध कराए मास्क व पीपीई किट
भरतपुर (राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) लुपिन फाउन्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कोविड-19 महामारी की द्वितीय लहर से मानव जीवन सुरक्षा को मददेनजर रख सोमवार को नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य की सुरक्षा वास्ते मास्क एवं पीपीई किट उपलब्ध कराई,जिन्हे नगर निगम के आयुक्त डाॅ. राजेश गोयल को सौंपा गया। लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग, जिला कलक्टर हिमाशुं गुप्ता,नगर निगम के आयुक्त डाॅ.राजेश गोयल की अभिशंषा पर नगर निगम के अधिकारी,कर्मचारी सहित अन्य व्यक्तियों के जीवन को कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए लुपिन द्वारा 3 हजार डबल लेयर मास्क तथा 20 पीपीई किट भेंट की गई। उक्त राहत सामग्री को नगर निगम के आयुक्त डाॅ.गोयल को सौंपा गया। गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 महामारी से मानव जीवन सुरक्षा में प्रशासन,नगर निगम,चिकित्सा एवं पुलिस आदि विभाग का सराहनीय कार्य चल रहा है,ये दिन रात मानव जीवन सुरक्षा के हित में कार्य कर रहे है। राज्य सरकार के द्वारा जारी कोविड प्रोटोकाॅल की पालना के तहत मास्क का उपयोग,सोशल डिस्टेंस,कोविड संक्रमण से बचाव की गाइडलाईन की पालना,दो गज की दूरी बनाए रखना आदि की आमजन से अपील कर उक्त प्रोटोकाॅल के नियम एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव व लक्षण आदि की जानकारी दी जा रही है। उन्होने बताया कि लुपिन संस्थान ने मार्च 2020 से आज तक भरतपुर, करौली,धौलपुर,वारां,कोटा, सवाईमाधोपुर,अलवर,दौसा आदि जिले के प्रशासन, पुलिस, राजस्व,चिकित्सा,नगर निगम,नगर पालिका,ग्राम पंचायत,मनरेगा श्रमिक आदि को मास्क,ग्लब्स, सेनेटाइजर,पीपीई किट,छाता,थर्मा मीटर गन, हाईजीन किट, पेयजल टंकी आदि राहत सामग्री उपलब्ध कराई । उन्होने बताया कि 2 मई को भी लुपिन के द्वारा जिला अस्पताल आरबीएम के आईयूसी वार्ड में रोगियों को गर्मी से राहत दिलाने को दो एसी तथा अस्पताल में रोगी एवं उनके साथ आने वाले परिजन व अन्य व्यक्तियों को शीतल पेयजल सुविधा को दो वाटर कूलर भेंट किए गए थे। नगर निगम के आयुक्त डाॅ.राजेश गोयल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से मानव जीवन सुरक्षा के लिए लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता प्रशासन,पुलिस,चिकित्सा,नगर निगम आदि का विशेष सहयोग प्रदान कर रही है। साथ ही जिले के लोगों की भी सभी प्रकार से मदद कर रही है। इस अवसर पर लुपिन के क्षेत्रिय कार्यक्रम प्रबन्धक डाॅ.राजेश शर्मा,जिला शिक्षा,स्वास्थ्य व निर्माण अधिकारी पुनीत गुप्ता सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें