प्रोटोकॉल की पालना ही कोविड का बचाव- आरडी मीणा

जन जागरूकता को फ्लेक्स बोर्ड लगाने का शुभारम्भ

May 4, 2021 - 17:36
 0
प्रोटोकॉल की पालना ही कोविड का बचाव- आरडी मीणा

भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) कोविड-19 महामारी के द्वितीय लहर से मानव जीवन सुरक्षा को मददेनजर रख लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देशन में लुपिन फाउन्डेशन के द्वारा चलाए जा रहे कोविड से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत कस्वा वैर,भुसावर एवं हलैना में चित्रयुक्त चार सुनहरे नियम सन्देश लिखे फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए,जिसका कस्वा वैर में शुभारम्भ भारतीय स्टेट बैंक शाखा वैर के वरिष्ठ प्रबन्धक आर.डी.मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं राजकीय आयुर्वेद औषधालय ललिता मूडिया के सेवानिवृत चिकित्सा प्रभारी डाॅ.विनोद वशिष्ठ व ग्राम पंचायत धरसौनी के सरपचं रोहित कुमार डागुर विशिष्ठ आतिथ्य तथा श्री सीताराम मन्दिर के महन्त उमाशंकर पण्डित ने की। शुभारम्भ भारतीय स्टेट बैंक शाखा वैर के वरिष्ठ प्रबन्धक आर.डी.मीणा ने कहा कि कोविड-19 महामारी दुनियां के लिए घातक बनी हुई है,जिससे बचने के लिए सरकार के द्वारा जारी कोविड प्रोटोकाॅल एवं मास्क का उपयोग सहित घर के अन्दर सुरक्षित रहना ही कोविड महामारी से बचाव किया जा सकता है। उन्होने बताया कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के द्वारा मार्च 2020 से आज तक कोविड महामारी से मानव जीवन सुरक्षा के लिए अनेक उपाए किए और प्रशासन,पुलिस,चिकित्सा,बैंक,राजस्व आदि विभाग सहित आमजन को कोविड संक्रमण से बचाव को राहत सामग्री उपलब्ध कराई। साथ ही लाॅकडाउन के समय पैदल प्रवासी श्रमिक,ग्रामीण व शहरी अंचल के जरूरतमन्द,गरीब व अनाथ परिवारों को खाद्य राशन सामग्री,भोजन, यातायात,दवा,विश्राम आदि की सुविधाए एवं आर्थिक सहायता मुहैया कराई और और प्रशासन,पुलिस,चिकित्सा,बैंक,राजस्व,नगर पालिका,मनरेगा श्रमिक, ग्राम पंचायत आदि विभाग को मास्क,ग्लब्स,सेनेटाइजर,थर्मामीटर, पीपीई किट आदि राहत सामग्री उपलब्ध कराई। उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी की द्वितीय लहर से मानव जीवन सुरक्षा के लिए राज्य में जारी कोविड प्रोटोकाॅल की पालना कराना एवं कोविड से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,जिसके तहत चित्रयुक्त चार सुनहरे नियम सन्देश लिखे फ्लेक्स बोर्ड लगाए जा रहे है और गांव-गांव एवं घर-घर जा कर आमजन को पम्पलेट बांटे जा रहे है,जिससे लोगों का जीवन सुरक्षित रह सके। राजकीय आयुर्वेद औषधालय ललिता मूडिया के सेवानिवृत चिकित्सा प्रभारी डाॅ.विनोद वशिष्ठ ने कहा कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के द्वारा महामारी,आपदा सहित अन्य कष्ट की घडी में आमजन की मदद कराई जाती है,मार्च 2020 से आज तक प्रशासन, चिकित्सा,आयुर्वेद,पुलिस आदि विभाग को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए कई बार राहत सामग्री उपलब्ध कराई,जिसकी सरकारी मशीन एवं व्यक्तिगत लोग आज भी सराहना करते है। लुपिन के शिवसिंह धाकड एवं विष्णु मित्तल ने बताया कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के आदेशानुसार कोविड-19 महामारी से मानव जीवन सुरक्षा एवं राज्य में जारी कोविड प्रोटोकाॅल की पालना कराने आदि को जन जागरूकता अभियान जारी है। अभियान के तहत कस्वा वैर,हलैना एवं भुसावर के उपखण्ड अधिकारी,तहसीलदार,पुलिस थाना,बैंक,बस स्टेण्ड,बाजार आदि स्थान पर चित्रयुक्त चार सुनहरे नियम सन्देश लिखे फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................