पुलिस व दाह संस्कारकर्मियों को लुपिन ने उपलब्ध कराई पीपीई किट
हलैना (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) कोरोना महामारी से मानव जीवन सुरक्षा को मददेनजर रख लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के द्वारा प्रशासन,पुलिस,चिकित्सा एवं स्वायत्त विभाग के आलाधिकारी व अन्य कर्मचारी एवं कोविड पाॅजिटिव मृतक व्यक्ति के अन्तिम संस्कार कर्मियों के जीवन सुरक्षा को कोविड राहत सामग्री के तहत पीपीई किट (कवच) स्वीकृत की गई,जिसके तहत वैर-भुसावर उपखण्ड के समस्त पुलिस थाना के पुलिसकर्मी,वैर-भुसावर नगर पालिका के दाह संस्कार एवं अन्य व्यक्तियों को पीपीई किट (रक्षा कवच) उपलब्ध कराई गई। लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी से विश्व के समस्त देश चिन्तित है कि धरती के इंसान के जीवन को कोरोना-19 संक्रमण की द्वितीय एवं आने वाली तृतीय लहर से कैसे बचाया जाए। भारत सहित विश्व के 100 से अधिक देश कोरोना महामारी की चपेट में है,कई देशों में लाॅकडाउन जारी है,भारत के कई राज्यों में लाॅकडाउन भी लगा हुआ है,जिसमें राजस्थान प्रान्त भी शामिल है। राज्य में कोविड प्रोटोकाॅल लागू है। कोविड प्रोटोकाॅल एवं कोविड संक्रमण से मानव जीवन रक्षा के लिए लुपिन के द्वारा प्रशासन,पुलिस, चिकित्सा,राजस्व,स्वायत्त आदि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित आमजन को कोविड राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। सभी को मास्क, सेनेटाइजर, एम्बूलेंस,भोजन, दवा, पीपीई किट, स्वास्थ्य पाॅवर किट,राशन सामग्री किट आदि उपलब्ध कराई जा रही है, साथ ही कोविड पाॅजिटिव रोगी एवं कोविड संक्रमण व्यक्ति सहित उनके परिजनों को निःशुल्क भोजन उनके निवास,कोविड सेन्टर एवं भर्ती अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होने बताया कि भरतपुर जिले के अलावा धौलपुर, करौली, अलवर, जयपुर, जोधपुर आदि जिले सहित मध्यप्रदेश ,बिहार, झारखण्ड ,सिक्कम, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश आदि प्रान्तों में भी लुपिन के द्वारा कोविड राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। उन्होने बताया कि कोविड महामारी से मानव की रक्षा एवं मदद के उददेश्य से लुपिन द्वारा हैल्प लाइन सेवा शुरू की जा चुकी है,उक्त हैल्पलाइन सेवा से शहरी व ग्रामीण के कोविड पाॅजिटिव एवं अन्य रोगियों की सूचना प्राप्त होते ही सहायता प्रदान कराई जा रही है। जिन्हे आॅक्सीजन, दवा, भोजन, इलाज, कोविड सेन्टर में भर्ती आदि की मदद मुहैया कराई जा रही है। लुपिन के शिवसिंह धाकड व विष्णु मित्तल ने बताया कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता एवं आरपीएम डाॅ.राजेश शर्मा ने पुलिस थाना हलैना,वैर एवं भुसावर के पुलिसकर्मी तथा नगर पालिका वैर व भुसावर के दाह संस्कारकर्मियों सहित अन्य को पीपीई किट (रक्षा कवच) भेजी गई,जिनका वितरण कस्वा हलैना थाना प्रभारी विजयसिंह छौकर से किया गया। इसके बाद थाना वैर के प्रभारी सुमेरसिंह एवं भुसावर के थाना प्रभारी मदनलाल मीणा तथा नगर पालिका वैर के चेयरमेन विष्णु महावर एवं नगर पालिका भुसावर के चेयरमेन सुनीता प्रकाश जाटव को पीपीई किट (रक्षा कवच) प्रदान की गई। पीपीई किट (रक्षा कवच) वितरण कार्यक्रम के वक्त लुपिन कोर कमेटी सदस्य शेरसिंह धरसौनी, थानसिंह, रामेश्वर फौजदार आदि माजूद रहे।