कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लुपिन ने सभी विभागों को भेट किए 110 फेस शील्ड
भरतपुर
डीग - 17-जून लुपिन संस्था द्वारा अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देशन में कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव लिए बुधवार को डीग उपखण्ड के सभी विभागों के समस्त अधिकारियों को 110 फेस शील्ड का वितरण किया गया। लूपिन के डीग क्षेत्र के परियोजना समन्वयक सुरेशचंद गुप्ता ने बताया कि संस्था द्धारा रेवेन्यू विभाग के 30 , एस डी एम कार्यालय में 05 , नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा को 20, थाना प्रभारी गणपतराम चौधरी को पुलिस कर्मियों के लिए 20, ए एस पी बुगलाल मीना एवं स्टाफ को 20, सीओ मदनलाल जैफ5, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रमेशचंद सेनी जको 05 ओर विद्युत निगम के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा को 5 फेड शील्ड प्रदान की गई। इस मौके पर अंशुल गुप्ता , योगेश शर्मा आदि मौजूद थे।
गौरतलब है कि लूपिन संस्था द्वारा जिले भर में कोरोना महामारी संक्रमण के दौरान लगातार आगे आकर बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को राशन किट, सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों मनरेगा श्रमिकों ओर आम लोगों को मास्क, सैनिटाइजर ,फेस शील्ड, पुलिस कर्मियों को धूप से बचाव के लिए छाते तथा चिकित्सकों के लिए पीपी किट ,एन 95 माक्स, थर्मामीटर गन आदि उपलब्ध करवा कर उल्लेखनीय योगदान दिया है ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट