सीएलजी बैठक में कोरोना गाइडलाइनो के बारे में किया जागरूक
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे में उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में पुलिस थाना परिसर पर सीएसजी बैठक हुई आयोजित,जिंसमे पुलिस उपाधीक्षक सत्य प्रकाश मीणा,थानााअधिकारी हरिनारायण मीणा, तहसील दार भारत भूषण दीक्षित ,नपाध्यक्ष रामावतार मित्तल ,हरिओम लवानिया, सतीश मित्तल, मुरारी लाल गुर्जर ,ओमप्रकाश शर्मा, शीशराम गुर्जर, टीकमराम अध्यापक आदि लोग मौजूद रहे,जिसमें नगर कस्बे में आयोजित होने वाले सभी धार्मिक आयोजनों के बारे में चर्चा की गई जिसमें उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण का तीव्र गति से बढ़ना चिंताजनक है पूर्व की तुलना में द्वितीय लहर ज्यादा हानिकारक है वैक्सीनेशन मास्क का उपयोग एवं सरकारी गाइडलाइन की पालना के साथ आमजन की जागरूकता कोरोना नियंत्रण का कारगर उपाय साबित होगा ,कोरोना संक्रमण को अनुशासन अधिक टेस्टिंग और टीकाकरण पर जोर देकर ही नियंत्रित किया जा सकता है कोरोना नियंत्रण के संबंध में नगर कस्बे में समाजसेवी , सामाजिक संगठनों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में कोरोना नियंत्रण के संबंध में सभी के विचार साझा करते हुए जन सहभागिता एवं जन जागरूकता के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पालना के निर्देश दिए उन्होंने कहा की कोरोना संक्रमण तीव्र गति से बढ़ रहा है जिसकी रोकथाम हेतु सजगता और सावधानी बरतने की आवश्यकता है सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी नियमों की पालना करें कोर ग्रुप कमेटी एवं निगरानी दलों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर एपिडेमिक डिसीज एक्ट के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ,उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन, जुलूस ,भंडारे ,दंगल एवं अन्य आयोजनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है नियमों की अवहेलना करने वाले आयोजकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ,फल वाले सब्जी वाले एवं ठेले वाले भी कड़ाई से मास्क लगाने एवं भीड़भाड़ से करने से बचें और कोरोना गाइडलाइन की पालना करें।