कोरोना के चलते इस वर्ष भी नहीं भरेगा कठूमर कस्बे का ऐतिहासिक प्रसिद्ध तीन दिवसीय गणगौर मेला
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) ग्राम पंचायत कठूमर सरपंच शेरसिंह मीणा ने बताया कि 14 अप्रैल से बनने वाले तीन दिवसीय गणगौर मेले के लिए की मंजूरी के लिए एसडीएम को पत्र लिख लिखा था लेकिन जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अप्रैल माह में समस्त समस्त जुलूस एवं मेलो पर प्रतिबंध के चलते एवं कोराना गाईड लाईन के चलते गणगौर मेला नहीं लग सकेगा उल्लेखनीय है कि कठूमर कस्बे का तीन दिवसीय ऐतिहासिक गणगौर मेले को देखने दूरदराज से हजारों लोगों की भीड उमड जाती है।और मेले में ईसर गोरा की सवारी ,ढोला मारू की झांकी , लोक कलाकारों द्वारा एवं चंग एवं मजीरे की थाप पर लोक गायकी का अद्भुत नमूना आदि आकर्षण का केन्द्र रहते हैं। और क्षेत्र की बहन,बेटियां विशेष रुप से गणगौर मेले के अवसर पर पीहर यानी मां बाप के घर आती है। लेकिन दूसरी साथ दूसरी साल गणगौर मेला ने भरने से लोगों में निराशा जरूर है ।लेकिन इस विश्वव्यापी कोराना महामारी के चलते ऐसे आयोजनों पर रोक भी उचित है।