कोरोना महामारी की समाप्ति हेतु महा संकल्प, एक पहल एक प्रयास
भीलवाड़ा (राजस्थान) आज कोरोना महामारी समाप्ति हेतु महा संकल्प अभियान के तहत मंगलवार को भगवान नरसिंह अवतार की जयंती के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री पूजा कपिल मिश्रा के संयोजन में गुरु श्री रसिक जी के द्वारा मंत्र उच्चारण एवं विधि विधान से हवन प्रारंभ किया गया , जिसमें जूम एप्प के माध्यम से अनेकों परिवारों ने जुड़कर इस यज्ञ को संपन्न किया! "वातावरण शुद्धि एवं ऑक्सीजन वृद्धि" हेतु चलाई जा रही इस मुहिम के अंतर्गत यज्ञ समाप्त होने के पश्चात राई, सरसों के बीज, सेंधा नमक, नीम के पत्ते, कपूर, लोंग, इलाइची, आदि का भी यज्ञ में प्रयोग किया गया! भीलवाड़ा जिले में यज्ञ का संयोजन महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पार्षद मधु शर्मा के नेतृत्व में किया गया, इस अवसर पर मधु शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में "जो प्राप्त है वही पर्याप्त है, बस भावना प्रधान है" हमें पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह से नरसिंह भगवान ने हिरण्यकश्यप का, जिसको वरदान प्राप्त था कि वह जल, थल, नभ, अंदर, बाहर, कहीं नहीं मर सकता का वध किया एवं भक्त प्रहलाद की रक्षा की ठीक उसी प्रकार आज नरसिंह जयंती के अवसर पर इस यज्ञ के आयोजन से कोरोना नामक चीनी वायरस से प्रह्लाद रूपी भक्तों की रक्षा अवश्य होगी जिले भर में कई परिवार इस अभियान से जुड़े एवं इस अभियान को सफल बनाने में प्रीति कंवर, प्रेमलता शर्मा, रेनू शर्मा ,चेतना शर्मा ,रजनी ओझा ,मधु अग्रवाल ,अर्चना ओझा ,कांता सोमानी ,रंजना उपाध्याय ,चंद्रकांता सनाढ्य ,कला कंवर दुर्गा शर्मा ,दुर्गा सोनी ,सुशीला जोशी ,स्नेहा पाठक , मंजू राठौड़ उषा शर्मा अनुराधा कंवर निर्मला सोनी रमा शर्मा सहित कई महिला कार्यकर्ताओं की प्रमुख भूमिका रही!
रिपोर्ट- बृजेश शर्मा