अलवर सांसद महंत बालकनाथ ने कोटकासिम सीएचसी को दी एम्बुलेंस की सौगात, ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा

May 26, 2021 - 02:42
 0
अलवर सांसद महंत बालकनाथ ने कोटकासिम सीएचसी को दी एम्बुलेंस की सौगात, ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा

कोटकासिम (अलवर, राजस्थान) कोरोना महामारी एक विशाल रूप ले चुकी है। लेकिन इससे लड़ने के लिए हमें हमारे जनप्रतनिधि एवं भामाशाह जिस तरह आगे आए हैं उसे देखकर हमें आशा ही नहीं बल्कि अब पूर्ण विश्वास हो चला है कि हम ये जंग जरूर जीत लेंगे। कोरोना काल में अलवर लोकसभा क्षेत्र वासियों की स्वास्थ्य की जिम्मेदारी निभाते हुए और इस बात को ध्यान में रखते हुए की यहां की जनता मेरा अपना परिवार है।
मंगलवार को कोटकासिम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार हेतु दिल्ली रोड पर तिलियार झील के नजदीक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर, रोहतक के उतराधिकारी व अलवर लोकसभा के सांसद महंत बालकनाथ ने एक शानदार एंबुलेंस भेंट की गई। साथ ही यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा भी की। हम बात दे रोहतक शहर में भी सोहम मंदिर के निकट बाबा मस्तनाथ के नाम से स्कूल सहित कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान भी संचालित हैं जो चारो तरफ शिक्षा का दूधिया उजियारा फैला रहे हैं।

बिबिरानी सीएचसी को 8 लाख के मेडिकल उपकरण देने की घोषणा

इसके पूर्व बिबिरानी सीएचसी में भी पहुंचे सांसद जहां सीएचसी को 8 लाख रुपए के मेडिकल उपकरण देने की घोषणा की।   इस दौरान सांसद के साथ किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रमहेत यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सांसद ने कहा की विषम परिस्थितियों में, मैं हमेशा की तरह अलवर वासियों की सेवा के लिए तैयार रहता हूं। आप सबकी सुरक्षा के लिए जिस कार्य की भी मुझे आवश्यकता महसूस होगी उसे मै अवश्य पूरा करुंगा।

रिपोर्ट- संजय बागड़ी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................