श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन साक्षी बने महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का भीलवाड़ा लौटने पर किया भव्य स्वागत
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) पांच दिन के काशी प्रवास से लौटने के पश्चात महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन का भीलवाड़ा आश्रम पहुंचने पर शिष्यों एवं अनुयायियों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया। संत मायाराम ने बताया कि सोमवार को श्री विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडर उद्घाटन में हिस्सा लेने के पश्चात शाम को गंगा आरती में शामिल हुए। इसके पश्चात स्वामी ने काशी में स्थित विभिन्न धार्मिक एवं पौराणिक महत्व के स्थलों एवं मंदिरों के दर्शन किये। पांच दिवसीय काशी प्रवास में संत गोविंद राम एवं अन्य शिष्य भी स्वामी जी के साथ थे। इस अवसर पर ट्रस्ट सचिव हेमंत वच्छानी, उमेश किशनानी, इन्द्र आवतानी, रमेश नेभवानी, पंकज आडवाणी, लक्ष्मी केसवानी, वासुदेव मोतियानी, देवीदास गेहानी, गोपाल नानकानी, बलराम, खेमचंद, राजेश मोतियानी सहित अनेक अनुयायी उपस्थित रहे। संत मायाराम, संत राजाराम, संत जगतराम ने हर्ष एवं खुशी व्यक्त की। सभी ने पुष्प माला एवं पुष्प वर्षा से स्वागत सत्कार किया। भारतीय सिंधु सभा के वीरूमल पुरसानी, किशोर लखवानी, भाजपा जिला प्रमुख बरजी देवी भील, पार्षद इंदु बंसल, आदि ने स्वागत सत्कार किया। स्वामी जी ने सभी के लिए बधाई संदेश देते हुए इस आयोजन को देश एवं सनातन धर्मियों के लिए अत्यंत हर्ष व गर्व का अवसर बताया। उन्होंने बताया कि हरी शेवा धाम उदासीन आश्रम सदैव सनातन सेवा के लिए तत्पर रहता है व आगे भी समाज के उत्थान के लिए कार्य करता रहेगा।