मेले भारतीय संस्कृति की पहचान, आयोजनों से बना रहता है आपसी भाईचारा- प्रेम बलवीर छिल्लर
नीमराना (अलवर,राजस्थान/ चरण सिंह) नीमराना के कोलीला गांव में बाबा गोकुल पुरी महाराज का मेला व भंडारा व आयोजन किया गया गांव की महिलाएं मंदिर पर धोक मनौती मांगी हरियाणा के मशहूर गायक कलाकार सुरेश गोला एंड पार्टी के कलाकार मन्नू तंवर .खेतड़ी कंचन यादव .भावना भाटी, पूजा चौधरी, मनीषा चौहान ,बॉबी बघेल, संजय पटेल, रोहतास दायमा , कलाकारों ने सांस्कृतिक ऐतिहासिक मार्मिक किस्सा रागनी गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत विजय पुरी महाराज ने की इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पार्षद प्रेम बलवीर छिल्लर ने ग्रामीण व महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेले भारतीय संस्कृति की पहचान है समय-समय पर इन के आयोजनों से आपसी भाईचारा बना रहता है इस कार्यक्रम में पूर्व सैन्य अधिकारी हाकिम सिंह चौहान, सूबेदार रतन सिंह चौहान, भाजपा नेता यशपाल सिंह चौहान, पूर्व उपसरपंच रामानंद यादव, कैप्टन बिहारी सिंह ,पूर्व सरपंच भूप सिंह सिरोहीवाल, कोलिला सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण यादव, किशोरी सेठ, उप सरपंच रमेश चौहान ,मंच का संचालन सतीश कौशिक ने किया अतिथियों का फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया