महावीर इंटरनेशनल का कावाखेडा मे निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर हुआ सम्पन्न
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल)महावीर इंटरनेशनल केन्द्र एवं पशु चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान मे गुरूवार को पशु चिकित्सालय कावाखेडा मे विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे 200 पशुओ को जांच की गई । यह जानकारी देते हुऐ केन्द्र के अध्यक्ष अशोक पोखरणा ने बताया की महावीर इंटरनेशल केन्द्र के स्थापना दिवस के उपलक्ष मे किये जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रमो की श्रृंखला मे पूर्व घोषित पशु चिकित्सा शिविर मे आज 200 पशुओ की जांच करके निशुल्क दवा वितरित की गई । शिविर मे सहयोग हेतु डा. महेश काष्ट, मुकेश प्रजापत, देवेन्द्र दाधीच व महावीर इंटरनेशनल केन्द्र के सदस्यो का आभार जताया ।
कार्यक्रम मे महावीर इंटरनेशल की क्षेत्रिय सचिव मंजू पोखरना , पी.पी. कुणाल औझा, समाजसेवी हेमन्त आंचलिया , पार्षद अजहर, जितेन्द्र दरियानी, पारसमल पीपाडा, शांतिलाल कांकरिया, पुष्पा मेहता, अर्चना सोनी, निशा माहेश्वरी, मुकेश नाराणीवाल, महावीर गांधी, रमेश पाटनी, मनोहर सूर्या, आर एल टुकलिया. अनिल कोठारी ,रोशन महात्मा महावीर व्यास, योगेश सोनी, नीतिन बाफना , आदि उपस्थित थे ।