माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम विभीन्न कोर्सेज में देगा आर्थिक सहायता
माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम मेधावी प्रतिभावान विद्यार्थियों में सेतु का करेगा कार्य
भीलवाड़ा (राजस्थान) माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम ने भीलवाड़ा जिले में निवासरत माहेश्वरी समाज के आर्थिक रूप से जरूरतमंद परंतु मेधावी एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल एवं प्रशासनिक सेवाओं कि पूरी तैयारी एवं पूरा कोर्स करने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगा मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम जरूरतमन्द मेधावी छात्रों के सेतु का कार्य करेगा भीलवाड़ा जिले के समाज के जरूरतमंद प्रतिभावान विद्यार्थियों में सेतु(SETU) स्कॉलरशिप फॉर इनकरेजमेंट एंड टैलेंट अपग्रेडेशन आरंभ किया जाएगा
फोरम द्वारा आर्थिक सहायता विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज जिसमें इंजीनियरिंग ,मेडिकल, सीए, प्रशासनिक सेवाओं में आईएएस , आरएएस, कोर्स की पूरी तैयारी अवधि के पूर्ण करने तक उपलब्ध कराई जाएगी इस हेतु फोरम ने 4 सदस्य सूचना संग्रहित कमेटी बनाई है जिसमें प्रदीप लाठी, महेश देवपुरा ,सीए सुनील सोमानी, कनुप्रिया बंग सम्मिलित है