राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को किया याद,खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कोटकासिम ( अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी ) राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को मेजर ध्यानचन्द जिनको की हॉकी के जादूगर के नाम से जाना जाता है। उनके जन्मदिन के अवसर पर गोंडा के विकासखण्ड वजीरगंज के अशोकपुर टिकिया गाँव में सम्पूर्ण भारत में कार्य करने वाले संस्थान शान्ती फॉउंडेशन गोण्डा द्वारा बच्चों के बीच दौड़,रस्सी कूद एवं कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं के साथ ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।जिसमें पत्रकार संजय बागड़ी एवं पत्रकार सीमा बागड़ी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में काफी संख्या में बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और खेल का आनन्द लिया और विजेता बने। विजेताओं को पिंकी देवी अध्यक्ष शान्ती फॉउंडेशन, सचिव गया प्रसाद,कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द के द्वारा सीनियर वर्ग में यंग चेंज मेकर सम्मान से साथ ही जूनियर वर्ग में गुलनाज प्रथम,आलिया द्वितीय,उज्मा तृतीय साथ ही प्रिया आनन्द, फातिमा,मंतशा,साहिबा आदि बालक बालिकाओं को कॉपी पेन,देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान से राजस्थान विकास दर्पण के मुख्य संयोजक व न्यूज हैड संजय बागड़ी एवं भिवाड़ी से पत्रकार सीमा बागड़ी का कार्यक्रम के दिशा निर्देशन को लेकर एक अहम भूमिका रही इसको लेकर संस्थान द्वारा इन्हे यंग चेंज मेजर सम्मान से सम्मानित किया गया।