अलवर जिले की प्रमुख खबरें
अलवर
* अलवर जिले में कोरोना का कहर जारी*
* अलवर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 11000 के पार। रविवार को जिले में दो लोगों की हुई कोरोना वायरस से मौत ।
* सरकार ने ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनियों को किया पाबंद*
* कोरोना मरीजों के कारण बढी ऑक्सीजन की मांग और अन्य राज्यों से सप्लाई सीमित होने के कारण भिवाड़ी स्थित कंपनियों को सरकार ने कंपनियों को पाबंद किया । सरकार ने कंपनियों को आदेश दिया पहले स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी ऑक्सीजन की सप्लाई
*अलवर। बानसूर:- चोरों ने एक मकान पर बोला धावा, 200 ग्राम सोना के आभूषण व 60000 रुपए किए पार, बानसूर के बड़ागांव में बीती रात्रि की घटना, थाना प्रभारी अवतार सिंह मय जाब्ता पहुंचे मौके पर
*अलवर के कठूमर के पास गांव टिठपुरी में एक रात में ही दो दुकानों के टूटे ताले,,,,माल पार*
साथ ही क्षेत्र में देशी कट्टा दिखाकर बाइक ले भागे अन्य बदमाश,,,वारदात से वहां के लोगों में भय व्याप्त
* 1 सप्ताह में थैले में कट लगा कर रुपए निकालने की दूसरी*
* खेड़ली कस्बे में एसबीआई बैंक में कपड़े के थैले मैं कट लगाकर 1 लाख रुपये करने का मामला सामने आया 1 सप्ताह में यह दूसरी घटना है इससे पूर्व 3 सितंबर को बैंक के बाहर एक व्यक्ति के 50 हजार रुपये बाइक के बैग से पार हुए थे
* व्यापारी पर हुआ जानलेवा हमला*
* बहरोड में व्यापारी के साथ घर पर मारपीट करने का मामला बहरोड़ थाने में दर्ज हुआ पुलिस के अनुसार व्यापारी ने अपने पड़ोसी व्यापारी पर बदमाश भेजकर जान लेवा हमला करवाने का आरोप लगाया है
* 16 वर्षीय बालक का शव डेढ़ माह बाद खेत में मिला*
* m.i.a. थाना क्षेत्र के गांव भजिट उससे 29 जुलाई को लापता हुए 16 वर्षीय बालक का शव गांव के पास जंगल में बाजरे के खेत में पड़ा मिला मृत रोहित सैनी 28 जुलाई को आए दसवीं के परीक्षा परिणाम में सप्लीमेंट्री आया था
* मुख्य सड़क मार्गों पर लोगों ने किया अतिक्रमण*
* गोविंदगढ़ कस्बे के मुख्य सड़क मार्गों पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर सड़क मार्ग को बाधित किया जा रहा है रामगढ़ से गोविंदगढ़ एवं जालूकी से गोविंदगढ़ मार्ग पर सड़क के किनारे लोगों के द्वारा लकड़ियां गोबर आदि पटक कर सड़क मार्ग को बाधित किया जा रहा है साथ ही कुछ स्थानों पर तो पशुओं तक को बांधा जा रहा है जिससे की दुर्घटना का भय बना हुआ है हैरत की बात तो यह है कि उच्च अधिकारी इन मार्गों से सब कुछ देख कर भी अनदेखा कर निकल जाते हैं
* पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने रविवार को ऑनलाइन सुरक्षा संवाद एवं वेबीनार का आयोजन किया*
* एसपी तेजस्विनी गौतम ने रविवार को ने नवाचार के तहत जिले के पुलिस मित्रों से सोशल मीडिया पर ऑनलाइन सुरक्षा संवाद व बेबिनार का आयोजन किया वेबीनार में एडीजी बीजू जॉर्ज जोसफ एवं आई जी एस सैंगाथिर ने भी हिस्सा लिया