परिवार से नशामुक्ति मुहिम को चलाकर गांव को बनाए नशामुक्त - थानाधिकारी गुर्जर
अजमेर (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) नशा मुक्ति अभियान के तहत अजमेर जिले के मेहरू कलाँ ग्राम में गुरूवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर “नशा मुक्ति एवं सामाजिक सरोकार” विषय पर सरपंच महेंद्र प्रताप सिंह व सावर एस एच ओ लक्ष्मी नारायण गुर्जर के सानिध्य में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। गुर्जर ने जन आन्दोलन के माध्यम से नशे की प्रवृति को जड़मूल से समाप्त करने की महती आवश्यकता बताई उन्होंने कहा कि नशे की प्रवृति के कारण परिवार व समाज के साथ ही व्यक्ति का नाश होता है इसलिए हमें यह संकल्प लेना है कि हम स्वयं नशे से दूर रहेंगे एवं प्रत्येक परिवार को नशे के व्यसन से दूर रखने के लिए जनचेतना जगाएंगे।युवा पीढ़ी को नशे से सदैव दूर रहने की नसीहत देते हुए
थानाधिकारी गुर्जर ने कहा कि हम सब को मिलकर युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना है एवं उन्हें सदैव ही नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है, हम नशा मुक्ति के लिए नशा करने वालों के परिवार वालों से मिलेंगे उनकी सहायता से लोगों को नशे से दूर करवाएंगे वह समय-समय पर गांव की चारों और गश्त लगाई जाएगी जिसमें कोई भी नशेड़ी माल के साथ बरामद होता है तो उसके साथ बड़े गिरोह व सप्लायर्स का पर्दाफाश करवाने के लिए पूछताछ की जाएगी व दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी बैठक में सभी वार्ड पंचो व ग्राम के गणमान्य लोगों ने भाग लिया है.
थाना प्रभारी गुर्जर ने फोन नंबर देते हुए बताया है कि इस नंबर पर कोई भी ग्राम का व्यक्ति नशे से संबंधित कोई भी सूचना थाना प्रभारी के नम्बर- 9509893549 ओर दे सकता है।