मकराना महाविद्यालय में नहीं है पढ़ने योग्य फर्नीचर, पेयजल व शिक्षकों की कमी
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मकराना में महाविद्यालय खुले 2 साल होने जा रहे हैं लेकिन आज भी महाविद्यालय अस्थाई भवन में संचालित है। विधार्थि महाविद्यालय की शैक्षणिक एवम अन्य गतिविधियों एवम मूल भूत सुविधाओ से महरूम है। कालेज छात्रों ने बताया कि कॉलेज को खुले हुवे 2 साल होने वाले है और हमारे कॉलेज में ना ही स्टाफ है और न ही फनीचर की सुविधाएं। यहाँ तक कि पीने के लिए शुद्ध पानी तक उपलब्ध नही है। इस समस्या समाधान हेतु छात्रों ने मुस्तफा सोलंकी के नेतृत्व में मकराना के पूर्व विधायक एवं नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत को ज्ञापन देकर कॉलेज में जल्द से जल्द स्टाफ एवं फर्नीचर की सुविधाएं करवाने की मांग की है। इस मौके पर मुकुल प्रजापत, हेमन्त, रोहित, कयूम, रियाज, शकील, नाजिम, वाजिद, भूपेंद्र सिंह, श्यामलाल, सुरेंद्र, सुनील प्रजापत, मनीषा चौहान, जय श्री, नीलम निशा, सीमा चौहान, सीमा बानो, सिमरन, अंजू, दीपा, लिपिका शर्मा, नाज़नीन, पूजा, सपना, तनु राठौड़, आलिया, दुर्गेश, योगेश राठौड़, पूजा, अनीता गीला, पायल शर्मा, सोना बानो, हिना बानो, फातमा, आमना, सुशीला गोदारा सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।